Watch Viral Video| क्या हुआ जब एक भालू कुएं में गिरा? मुर्गी खाने के चक्कर में आफत में जान!

Share

Watch Viral Video: तिरुवनंतपुरम। केरल की राजधानी तुरुवनंतपुरम के वेल्लानाडु में कुएं में एक भालू के गिरने से हंगामा मच गया। लोगों ने भालू को कुएं में गिरा देखा तो वन विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद कुएं में छटपटाते हुए भालू को बचाने की कोशिशें शुरू हुईं।

वन्य अधिकारियों के मुताबिक ये घटना रात की है। वेल्लानाडू में अरविंद नाम के व्यक्ति के घर के कुएं में ज़ोर-ज़ोर से आवाज़ें आ रहीं थीं। इन आवाजों को सुनकर अरविंद घर से बाहर निकले और कुएं में झांका तो उनके होश उड़ गए। वो भालू को देखकर चौंक गए।

माना जा रहा है कि भालू मुर्गियों की तलाश में जंगल से करीब 17 किलोमीटर दूर वेल्लानाडू पहुंचा था। मुर्गियां पकड़ने के चक्कर में भालू कुएं में गिर गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में जंगली सूअर भी देखे जाते हैं।

क्या बच पाएगी भालू की जान?

ये भालू कुएं में रिंग को पकड़कर कुएं में लटका रहा और पानी के ऊपर टिका रहा। लेकिन जब बचाव कर्मियों और पशु चिकित्सकों ने भालू को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया तो मामला बिगड़ गया।

इंजेक्शन लगने के करीब 5 मिनट बाद भालू इस कुएं के पानी में डूबने लगा। इस दौरान तीन लोग कुएं में उतरे लेकिन वो भालू को ऊपर लाने में नाकाम रहे और उन्हें बाहर आना पड़ा।

वन्य अधिकारी अब कुएं से पानी निकाल कर भालू को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय लोगों की बचाव अभियान पर नज़र बनी हुई है कि क्या वन्य अधिकारी भालू को ज़िंदा निकाल पाएंगे या नहीं।

फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें

क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए CLICK करें

शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए CLICK करें

विश्व जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें

शायरी सुनने के लिए CLICK करें


Share