Mehbooba Worships Shivaling: महबूबा के शिवलिंग का जलाभिषेक करने पर क्या बोले गिरिराज सिंह?

Share

Mehbooba Worships Shivaling | जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शिव मंदिर में पूजा करके राजनीतिक हलकों में सभी को चौंका दिया। महबूबा मुफ्ती पुंछ के नवग्रह मंदिर पहुंची और उन्होंने मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक किया।

उन्होंने लोटे से शिवलिंग पर जल चढ़ाया। मुफ्ती ने भारत की सेक्युलर परंपरा का पालन करते हुए मंदिर में कुछ वक्त गुज़ारा और मंदिर की साज सज्जा और तमाम मुर्तियों को देखा। महबूबा मुफ्ती के शिव मंदिर में जाने और शिवलिंग का जलाभिषेक करने पर विवाद खड़ा हो गया है।

किसने किया महबूबा मुफ्ती का विरोध?

कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इस पर आपत्ति जताई है। देवबंद में इत्तेहाद उलेमा ए हिंद के मौलाना असद कासमी ने महबूबा मुफ्ती शिवलिंग की पूजा करने पर एतराज जाहिर किया है। उन्होंने कहा है कि महबूबा मुफ्ती ने जो किया है वो सही नहीं है। महबूबा मुफ्ती का मंदिर में जाना इस्लाम की मान्यता के ख़िलाफ़ है।

महबूबा मुफ्ती ने क्या सफाई दी?

महबूबा मुफ्ती ने उनकी आलोचना करने वालों को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि भारत एक सेक्युलर देश है, ऐसे में उन्होंने कुछ ग़लत नहीं किया है। मुफ्ती ने कहा कि उनके मित्र के बेटे ने ये शानदार मंदिर बनवाया था और उनसे वहां आने को कहा था। जब वो वहां पहुंची तो उन्हें पानी का लोटा दे दिया गया और उन्होंने जलाभिषेक कर दिया। मुफ्ती ने कहा कि ऐसा करके उन्होंने कुछ ग़लत नहीं किया है।

गिरिराज सिंह ने क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसका श्रेय पीएम मोदी और योगी को दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी के राज में महबूबा भी जलाभिषेक कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि भारत में रामराज होगा। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने सबको सिखा दिया कि सनातन और लोकतंत्र किसे कहते हैं।

फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें

क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए CLICK करें

शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए CLICK करें

विश्व जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें

शायरी सुनने के लिए CLICK करें


Share