अलीज़ेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान (Salman Khan) की भांजी हैं। वो 90 के दशक में मशहूर फिल्म एक्टर अतुल अग्निहोत्री (Atul Agnihotri) और सलमान खान की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री (Alvira Khan Agnihotri) की बेटी हैं।
अलीजेह अग्निहोत्री साल 2023 में बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं हैं। वो नेशनल अवॉर्ड विजेता फिल्म निर्माता सौमेंद्र पाधी की अगली फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रहीं हैं।
अलीजेह की पहली फिल्म की शूटिंग इसी साल 2022 में शुरू हुई थी और ये शूटिंग पूरी हो चुकी है। ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हो जा रही है। फिल्म को रिलीज़ करने की तैयारियां की जा रहीं हैं।
अलीज़ेह की पहली फिल्म के बारे में मीडिया को ज्यादा जानकारी नहीं दी जा रही है। माना जा रहा है कि अलीज़ेह पर नैपोटिज्म यानि परिवारवाद का आरोप न लग जाए इसलिए फिल्म की सीमिज जानकारी दी जा रही है।
अलीज़ेह के अलावा साल 2023 में सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा भी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
कौन हैं डायरेक्टर सौमेंद्र पाधी ?
डायरेक्टर सौमेंद्र पाधी को उनकी मशहूर फिल्म ‘बुधिया सिंह: बॉर्न टू रन’ के जरिए प्रसिद्धी मिली। उन्हें इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाज़ा गया। सलमान ख़ान ने अपनी भांजी को बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए सौमेंद्र पाधी जैसे मझे हुए डायरेक्टर को चुना है।
इसके अलावा पाधी ने वेब सीरीज़ ‘जामतारा’ 1 और 2 को भी डायरेक्टर किया है। ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई थी।
साल 2023 में सलमान ख़ान की कौन सी फिल्म होगी रिलीज़ ?
सलमान खान फिलहाल एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ अपनी अगली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म साल 2023 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। ये एक पारिवारिक मनोरंजन फिल्म होगी।
इसके साथ ही सलमान कैटरीना कैफ के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ भी कर रहे हैं और ये फिल्म सालल 2023 में दिवाली के मौके पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म के साथ ही सलमान जैकलीन फर्नांडीज के साथ साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘किक 2’ में भी नज़र आएंगे।
10 Actors जिनकी कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत हुई, एक की उम्र सिर्फ 24 थी!
10 बेस्ट म्यूचुअल फंड जिन्होंने पैसा दुगना किया ! 10 Best Mutual Funds | Nov 2022
ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए क्लिक करें |
फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए क्लिक करें |
क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए क्लिक करें
शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें |
अंतर्राष्ट्रीय जगत की ख़बरें जानने के लिए क्लिक करें