Ravi Kishan Viral Video: भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने अपने 4 बच्चों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया!

Share

BJP MP Ravi Kishan Viral Video | भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्म एक्टर रवि किशन ने संसद में जनसंख्या नियंत्रण विधेयक पेश कर दिया है. उन्होंने आज तक पर एंकर चित्रा त्रिपाठी के साथ बातचीत करते अपने चार बच्चों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सही समय पर यह कानून ले आती तो वह चार बच्चे नहीं पैदा करते और वहीं रुक जाते.

रवि किशन का VIRAL VIDEO देखिए

एक मुहावरा है सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली…आज राजनीति के ज़रिए इस मुहावरे का अर्थ समझेंगे. फिल्म एक्टर और भाजपा सांसद रवि किशन ने बेशर्मी और पाखंड का बेजोड़ नमूना पेश किया है।

रवि किशन को पाखंडी इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उनकी चार संतान हैं और वह इसके बावजूद चाहते हैं कि सरकार कानून बनाए कि लोग कम बच्चे पैदा करें। रवि किशन को बेशर्म इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उन्होंने अपनी चार संतानों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि अगर कांग्रेस ऐसा कानून बना देती तो वह रुक जाते हैं।

Viral Video: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘नपुंसक’ कहा! मोदी के लिए ये कहा | Ashwini Choubey’s Controversial Statement

इस वीडियो में रवि किशन की जहालत पर एंकर चित्रा त्रिपाठी भी कैसे ठहाके मारकर हंस रही है और पब्लिक भी ताली मार कर रवि किशन का उपहास कर रही है। रवि किशन भी समझ गए हैं की उन्होंने अपनी नादानी का तो बखान किया ही साथ ही अपनी पत्नी की बॉडी शेमिंग भी कर दी। बॉडी शमिंग का मतलब होता है किसी को उसके शरीर की बनावट के लिए बेइज्जत करना।

यहां अपनी हंसी उड़ाने के बाद भी रवि किशन नहीं रुके और संसद जाकर प्राइवेट बिल के तौर पर जनसंख्या नियंत्रण विधेयक पेश कर दिया। रवि किशन जन्म से ऐसे नहीं थे हालांकि भाजपा में शामिल होने के बाद उनकी अक्ल पर पर्दा पड़ गया है।

Watch Viral Video: ABP News एंकर रूबिका लियाकत को अभय दुबे कैसे फटकारा ?

भाजपा और संघ की विचारधारा आदमी के दिमाग पर ऐसा असर डालती है कि वो गलती खुद करता है और उसके लिए कांग्रेस विपक्ष या फिर अल्पसंख्यकों को जिम्मेदार ठहराता है। जनसंख्या नियंत्रण विधेयक भी कुछ ऐसा ही बिल है।

देश के तमाम सर्वे स्टडी और जनगणना ये साबित करती है कि जनसंख्या की वृद्धि दर सभी तबकों में घटी है। लेकिन फिर भी संघी गैंग इस मूर्खतापूर्ण कानून पर डटी है। असल में जब नालायक सरकार लोगों को नौकरी और अन्य जनसुविधाएं देने में नाकाम हो जाते हैं तो वो जनता और जनसंख्या को जिम्मेदार ठहरा देती है। सत्ता में बैठे लोग रोना शुरू कर देते हैं कि लोग ज्यादा है और सुविधाएं कम इसलिए छटनी करनी पड़ेगी।

अमीर बनने के लिए ये 5 किताबें ज़रूर पढ़ें | 5 Best Books to Learn Financial Management [2022]

संघी गैंग धर्म के आधार पर छटनी करना चाहती है। ये जनता को आपस में लड़ाने का हिटलर वाला फार्मूला है। हर बात के लिए अल्पसंख्यकों को जिम्मेदार ठहरा दो। जनता लड़ती रहेगी और सरकार से सवाल नहीं पूछेगी। संघी गैंग ने फार्मूला तो ठीक लगाया लेकिन आदमी गलत चुन लिया। रवि किशन सौ चूहे खाकर हज करने चले हैं यानी अपने तो 4-4 कर लिए और दूसरे से कह रहे हैं कि कम कम करो.

10 बेस्ट म्यूचुअल फंड जिन्होंने पैसा दुगना किया ! 10 Best Mutual Funds | Nov 2022 

ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए CLICK करें |

फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें |

क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए CLICK करें

शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए CLICK करें |

विश्व जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें

शायरी सुनने के लिए CLICK करें


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 Actors जिनका कम उम्र में हार्ट अटैक से निधन हुआ 10 Actress जो शादी से पहले गर्भवती थीं 5 Actress जो कोहली की गर्लफ्रेंड रहीं 5 किताबें जो अमीर बना सकतीं हैं ! 5 सबसे खूबसूरत भारतीय महिला क्रिकेटर 6 Actress जो जेल जा चुकीं हैं ! 7 टेक्नीक जिससे दिमाग तेज़ होगा Actors-Actresses जो राहुल गांधी संग भारत जोड़ो यात्रा में चले Aishwarya Rai Kiss: आराध्या बच्चन का 11वां जन्मदिन Black Water क्या होता है, इसे सेलेब्रिटी क्यों पीते हैं ? Cricketers की बेहद खूबसूरत Ex-Girlfriends Ronaldo Breaks Down In Tears after Losing to Morocco Sania Mirza Divorce: तलाक की वजह आयशा उमर कौन हैं? T20 वर्ल्ड कप के टॉप 10 बल्लेबाज़ | कोहली का कौन सा नंबर? T20 वर्ल्ड कप: हार के 5 गुनहगार अनुपम खेर से जुड़े 5 विवाद आमिर खान ने मांगी माफी ! आर्यन खान संग कैटरीना की बहन इसाबेल इन 5 भारतीय क्रिकेटर्स ने की विदेशी हसीना से शादी ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की दर्दनाक तस्वीरें