गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दावा किया है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आखिरी घंटे में 16 लाख वोट डाले गए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर भीड़ नहीं थी इसके बावजूद 25-30 सेकेंड में एक वोट डाला गया।
पवन खेड़ा ने दावा किया कि बड़ौदा की रावपुरा सीट पर 5 से 6:00 के बीच करीब 6.68% वोट डाला गया. खेड़ा ने सवाल खड़ा किया कि रामपुरा के 281 बूथों पर 1 घंटे में 16000 वोट पड़े यानी 1 मिनट में 57 वोट डाले।
भारत में मिलने वाले 5 बेस्ट ड्रोन कैमरे | 5 Best Drone Camera in India
पवन खेड़ा ने कहा कि भावनगर, बड़ौदा, अहमदाबाद और सूरत में आखिरी घंटों में इच्छाधारी वोटिंग हुई है। बैजलपुर में 1 घंटे में 8% मतदान हुआ। उन्होंने कहा कि नरोडा में आखिरी घंटे में करीब 7% वोटिंग हुई। उन्होंने कहा कि VVPAT में 7 वोट डालने पर 21 बार पर्ची निकली। खेड़ा ने दावा किया कि स्थानीय निकाय चुनाव में भी धोलका मतदान केंद्र पर 644 वोट पड़े लेकिन 2273 वोट निकले।
कांग्रेस ने गुजरात में भाजपा पर इच्छाधारी वोटिंग कराने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा चुनाव में धांधली के जरिए भारत को विपक्ष मुक्त लोकतंत्र और चुनाव मुक्त कर रही है।
अमीर बनने के लिए ये 5 किताबें ज़रूर पढ़ें | 5 Best Books to Learn Financial Management [2022]
पवन खेड़ा ने जो सवाल उठाए हैं उन पर भाजपा से ज्यादा चुनाव आयोग की जवाबदेही बनती है। चुनाव आयोग को सामने आना चाहिए और बताना चाहिए कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान हर घंटे कितने प्रतिशत वोटिंग हुई और आखिरी घंटे में वोटिंग इतनी ज्यादा कैसे बढ़ गई।
10 बेस्ट म्यूचुअल फंड जिन्होंने पैसा दुगना किया ! 10 Best Mutual Funds | Nov 2022
ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए CLICK करें
फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें
क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए CLICK करें
शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए CLICK करें
विश्व जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें